पहुना राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जी. सी. पति के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ राजेश कुमार साहू के निर्देश पर एक टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर कल 20 अगस्त को बाजार अतरिया में रेड कार्यवाही की गई। ग्राम बाजार अतरिया में अवैध रूप से शराब बिक्री करने अपनी मोटर साइकिल रखे आरोपीगण तुकाराम वर्मा पिता स्व. रामकुमार वर्मा उम्र 24 साल साकिन ग्राम कुकुरमुड़ा हिरेन्द्र साहू पिता मंथराम साहू 22 साल साकिन बंगला चौक बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव के कब्जे से 66 पौव्वा प्लेन देशी मदिरा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कुल 11.800 लीटर कीमती 5280 रूपये एवं 1 मोटर साइकिल पैसन प्रो सीजी 08 एएम 5348 कीमती 20000 रूपये एवं नकदी 600 रूपये जुमला कीमती 25800 रूपये जप्त कर आरोपीगण को हिरासत में लेकर शराब बेचने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपीगण का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध क्र. 296/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक प्रियंका पैकरा, सउनि मयाराम नेताम, प्रधान आरक्षक गन्नूलाल साहू, आरक्षक राधेश्याम चौरसिया, आरक्षक नरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक सुनील मरकाम एवं महिला आरक्षक राजकुमारी रजक की मिलीजुली भूमिका रही।