डोंगरगांव पुलिस ने की अवैध एवं चोरी के कबाड़ सामान पर कार्यवाही
ट्रक सहित 10 लाख रूपये के कबाड़ के सामान जब्त
रायपुर शहर ले जाते अवैध कबाड सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पहुना राजनांदगांव। डोंगरगांव पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण महोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े अं. चौकी के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में पुलिस टीम डोंगरगांव द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 13 अगस्त को अवैध रूप एवं चोरी के कबाड़ी सामान एक ट्रक में भरकर रायपुर ले जाने वाले है कि सूचना पर पुलिस टीम डोंगरगांव द्वारा मुखबीर के बताये हुए जगह की ओर जाकर नाकाबंदी की। नाकाबंदी दौरान एक ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 1441 आते दिखा जिसमे कबाड़ी के सामान भरा हुआ था। रोकर पूछताछ करने पर ट्रक में बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम इमाम अली आ. जब्बार अली, उम्र 30 साल, साकिन गुंडरदेही, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव व दूसरा व्यक्ति रासिद अली आ. जाहिद अली, उम्र 24 साल, साकिन मटिया रोड डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव, होना बताये कबाड़ सामान के बारे में पूछताछ करने एवं वैध कागजात पेश करने बोलने पर कागजात नहीं होना बताये। उक्त सामान चोरी संबंधित संदिग्ध पाये जाने से ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 1441 एवं कबाड़ सामान कीमती लगभग 10 लाख रूपये को कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियां के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में धारा 41 (1$4) जा0फौ0/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना डोंगरगांव के उप निरी. प्रदीप कंवर , सउनि. येन लाल चन्द्राकर , प्र.आर. शब्बीर खान, शिशुपाल भालाधरे, आर. चोवा यादव, योगेश साहू, जामिन्द्र वर्मा, मुकेश सोनवानी, धमेन्द्र सिंह का योगदान रहा ।