नंदई व इंदिरा नगर में पानी भरान पर महापौर ने किया निरीक्षण

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज शहर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के तहत नंदई एवं इंदिरा में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कल रात भर पानी गिरने के कारण कुछ क्षेत्रों में पानी भरान पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को पानी निकासी तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में अनुपम नगर में नाली में मलमा डालने पर संबंधित के विरूद्ध 1 हजार रूपये अर्थदण्ड की कार्यवाही स्वास्थ्य अमला द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य  गणेश पवार व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश गुप्ता चम्पू उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव से कहा कि सफाई व्यवस्था में विशेष ध्यान दिया जाये और प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करे तथा अनुपस्थित कर्मचारी पर कड़ाई से कार्यवाही करे। इंदिरा नगर नंदई क्षेत्र में पानी भरान पर पानी निकासी के साथ साथ नाली एवं नालों की विशेष गैंग लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिये। ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही मोहरा रोड लोहा बाड़ा में निर्मित सकरी नाली को चौडा करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को दिये। उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये और व्यवस्था दुरूस्त किया जाये।

error: Content is protected !!