लो वोल्टेज एवं पावर कट की समस्या का समाधान करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि अस्पताल एवं स्कूल के रखरखाव एवं रंग-रोगन के कार्य में गति लाएं। इसे प्राथमिकता देते हुए समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण का कार्य समय-सीमा में करें। 15 सितम्बर तक लैब निर्माण
का कार्य हो जाना चाहिए। उन्होंने सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता से कहा कि लो वोल्टेज एवं पावर कट की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंक के नाम से होने वाली धोखाधड़ी एवं चिटफंड कंपनी से बचने के लिए जनसामान्य में जागरूकता लाएं कि किसी भी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी न दें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्त बातें कही।

error: Content is protected !!