पहुना राजनांदगांव। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवं चाईल्ड लाईन के संचालक शरद श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन, जिला परियोजना समन्वयक महेश साहू के कुशल नेतृत्व में मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार और चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के विशेष सहयोग से सृजन सामाजिक संस्था राजनांदगांव द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन परियोजना 1098 के द्वारा सिंघोला के शा0 उच्च0 माध्य विद्यालय के बच्चों के साथ खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान समन्वयक महेश साहू के द्वारा चाईल्ड लाईन परियोजना के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया, जिसमें टोल फ्री नं0 1098 चाईल्ड लाईन परेशानी में फंसे बच्चों के लिए 24 घण्टे काम करने वाला हेल्पलाईन नम्बर है।
चाईल्ड लाईन सरकार से जुड़कर कार्य करती है, चाईल्ड लाईन विशेष रूप से अधिक कमजोर वर्गों जिसमें गली के बच्चों और गलियों में अकेले रहने वाले बच्चे, संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे बाल मजदूरों, घरेलू मदद, विशेष रूप से बालिका नौकर परिवार, स्कूलों तथ0ा संस्थानों में शारीरिक/यौन/भावनात्मक दुरूपयोग से प्रभावित बच्चे, देह व्यापार से पीड़ित एवं बाल तस्करी के शिकार व माता-पिता या अभिभावक द्वारा परित्यक्त बच्चे, लापता बच्चे, घर से भागे हुए बच्चे, कानून के साथ संघर्ष बच्चे,मानसिक रूप से विकलांग बच्चे, मादक, द्रव्यों के सेवन से शिकार बच्चे, निःशक्त बच्चे, एच0 आई0 व्ही0 से संक्रमित बच्चे, संघर्ष और त्रासदी से प्रभावित बच्चे, राजनीतिक बाल शरणार्थी जिनके परिवार संकट में है, जो 0 से 18 साल के बच्चों के लिये 1098 डायल करने के बाद चाईल्ड लाईन टीम कॉल की प्रकृति के अनुसार उचित सहायता प्रदान करता है।