स्वाधीनता दिवस की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी मोहला-मानपुर जिले की सौगात

स्वाधीनता दिवस की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी मोहला-मानपुर जिले की सौगात
जिले के प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
राजनांदगांव। 
जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह अपूर्व सोत्साह से मनाया गया। यह खुशी दोगुनी हो गई जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर को नये जिले निर्माण की घोषणा की। मोहला-मानपुर अब तक राजनांदगांव जिले का हिस्सा रहा है। अब एक अलग प्रशासनिक ईकाई के रूप में इस वनांचल क्षेत्र में भी तेजी से विकास होगा। आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री श्री भगत ने स्वतंत्रता दिवस पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में मंत्री श्री भगत ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स तथा विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। पुलिस उप निरीक्षक विमल लवनिया ने परेड आई-टू-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।

error: Content is protected !!