चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 1 करोड़ अस्सी लाख रूपये की होगी वापसी

अब तक 26249 निवेशकों को 18 करोड़ 14 लाख रूपए का किया गया भुगतान

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शासन द्वारा चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों को लगातार राशि वापस करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों के निवेशकों को रकम वापसी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में चिटफण्ड कंपनी के धोखाधाड़ी की गिरफ्त में आकर कई लोगों ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा दी थी। चिटफण्ड कंपनी से निवेशकों को राशि वापस मिलने से राहत मिली है। पूर्व में अनमोल इंडिया कंपनी के राजनांदगांव जिले के कुल 849 निवेशकों को 2 करोड़ 21 लाख रूपए का भुगतान कराया जा चुका है। वर्तमान में 1086 और निवेशकों के 1 करोड़ 80 लाख रूपए भुगतान हेतु बैंक को डिमांड ड्राफ्ट तैयार करने के लिए आदेश जारी किया गया है।अपर कलेक्टर सह नोडल अधिकारी  सीएल मारकण्डे ने बताया गया कि राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 26249 निवेशकों को कुल 18 करोड़ 14 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

error: Content is protected !!