धमतरी। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन, एएसपी निवेदिता पॉल, एसडीएम मयंक रणसिंह और डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा के मार्गदर्शन में बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग नाकाबंदी पाइंट पर जांच कर रहे थे. इसी दौरान ओडिशा की ओर से आती सफेद रंग की कार क्र. DL 3 CAU 1548 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास रोककर चेक किया. कार में बैठे दो लोगों मुजफ्फरपुर, उप्र निवासी तहसीन त्यागी पिता सनव्वर त्यागी (27 वर्ष) और काहिद त्यागी पिता इंतजार त्यागी (24 वर्ष) की गतिविधि संदिग्ध नजर आई.
इस पर कार की तलाशी लेने पर पाया कि कार के बेक लाइट के अंदर और कार के डैसबोर्ड के अंदर अलग-अलग छोटे-बड़े पैकेट में बड़ी सफाई से गांजा पैककर छिपाकर रखा गया था. कार से 1 लाख 71 हजार रुपए कीमत का 85 किलो 750 ग्राम मिला. इसके साथ कार कीमत 400000 रुपए, तीन मोबाइल कीमत 8000 रुपए और नगद 3000 रुपए मिलाकर कुल 21,21,000 रुपए जब्त किया गया. आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर, ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पूरी कार्रवाई में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग, प्रआर भोजराम साहू, सौरभ पटेल, आरक्षक दीपक कुमार साहू, गुलशन घुव, हरीश नेताम, किशन सोनकर, पुनर्सिंग साहू, हरीश कावड़े, टिकेश मरकाम, टेमनलाल साहू, भुवन भक्ता और सहायक आरक्षक भारत बंजारा का योगदान रहा.