रायपुर. नक्सली हमले में 10 जवानों और एक चालक के शहीद होने के बाद पीएचक्यू में आपात बैठक चल रही. बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल आपरेशन विवेकानंद सिन्हा समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र पूर्व हिडमा के इलाके में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे. वहां से वापस लौटने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से वाहन में सवार 10 डीआरजी जवान और एक चालक शहीद हुए हैं.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, घटना स्थल पर सर्चिंग की जा रही है. घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं. शहीद जवानों के शव को दंतेवाडा लाया जा रहा है. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था. हालांकि सभी सुरक्षित थे.