भारत की राजधानी दिल्ली, जिसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. दिल्ली में ऐसे कई पर्यटक स्थल हैं जहां देश-दुनिया से लोग उन्हें देखने आते हैं. दिल्ली में मुगलों की बनाई गई कई एतिहासिक इमारतें हैं. दिल्ली खाने से लेकर घूमने तक, शॉपिंग से लेकर मौज मस्ती तक हर चीज के लिए फेमस है. दिल्ली में रहने वाले लोग हर मौसम का मजा लेते हैं. यहां जमकर सर्दी, गर्मी और बरसात होती है. पुरानी दिल्ली की तंग गलियां और वहां की संस्कृति आज भी बहुत अलग है. यहां आपको सभी राज्यों का फेमस फूड खाने को मिल जाएगा. दिल्ली में मंदिरों से लेकर चर्च, गुरुद्वारे से लेकर मस्ज़िद तक हर धर्म की झलक मिलती है. अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये हैं दिल्ली के 10 प्रमुख और एतिहासिक पर्यटन स्थल.
दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थल
1- लाल किला- मुगल बादशाहों की राजधानी रही दिल्ली में लाल किला बेहत खूबसूरत और आकर्षक है. लाल किले को शाहजहां ने 1638 ईसवी में बनवाया था. यमुना नदी के पास लाल पत्थर से इस किले का निर्माण किया गया था. इसमें संग्राहलय और पारंपरिक हस्तशिल्प के कई नमूने देखने को मिलेंगे.
2- इंडिया गेट- प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों की याद में बन इंडिया गेट भी दिल्ली में घूमने वाली जगह है. इंडिया गेट पर दिन-रात,आँधी-तूफान में भी अमर जवान ज्योति जलती रहती है. आप इंडिया गेट घूम सकते हैं इसके आसपास पार्क हैं जहां काफी एक्टिविटी होती रहती हैं.
3- कुतुब मीनार- कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार को बनवाया था. उस वक्त ये दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल थी. कुतुब मीनार को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. इसके पास ही एक लौह स्तम्भ है जिस पर आज तक जंग नहीं लगा.
4- हुमायूँ का मकबरा- दिल्ली में घूमने के लिए हुमायूं का मकबरा भी है. इसे हुमायूँ की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था. ये मकबरा मुगल वास्तुकला का नमूना है.
5- अक्षरधाम मंदिर- दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी काफी खूबसूरत है. स्वामिनारायण मंदिर आपको जरूर जाना चाहिए. ये मंदिर कई हिस्सों में बंटा है. यहां लाइट शो, नौका विहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा ले सकते हैं.
6- छत्तरपुर मंदिर- ये साउथ दिल्ली में बना प्राचीन मंदिर है. ये मंदिर मुख्य रूप से देवी कात्यायनी को समर्पित है. यहां आपको सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां मिल जाएंगी. आप छत्तरपुर मंदिर घूमने जा सकते हैं.
7- इस्कॉन मंदिर- दिल्ली में इस्कॉन मंदिर भी है जहां बड़ी संख्या में भगवान कृष्ण के भक्त पहुंचते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर ये मंदिर देखने लायक होता है.
8- लोटस टेंपल- कमल मंदिर यानि लोटस टेंपल में किसी भगवान की मूर्ति नहीं है. यहां आप अपने भगवान की उपासन कर सकते हैं. यहां का शांतिपूर्ण वातावरण आपके तन-मन को शांत कर देगा.
9- जामा मस्जिद- दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. ये मस्जिद शाहजहां की सबसे प्राचीन इमारतों में से एक है. ईद पर यहां भारी भीड़ होती है. आप यहां घूम सकते हैं.
10- नेशनल रेल म्यूज़ियम- अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आप रेल म्यूज़ियम घूमने जा सकते हैं. यहां आपको पुरानी रेल, टॉय ट्रेन, डीजल इंजन और स्टीम इंजन से चलने वाली ट्रेन देखने को मिलेंगी.