एक हिस्ट्रीशीटर समेत 10 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 9 केन बम बरामद

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है. बता दें कि पुलिस ने एक बड़ी डकैती की तैयारी में जुटे 2 अपराधियों को 9 केन बम के साथ गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे. साथ ही 8 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया जो क्षेत्र में लूटपाट करते थे. एसपी जयंत कांत के अनुसार, कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर बैरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान रामनरेश साहनी के घर से 9 बम बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि रामनरेश साहनी पहले भी कई बार जेल जा चुका है और उस पर 10 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो एक अन्य अपराधी को भी पुलिस ने अरेस्ट किया. इन केन बम का इस्तेमाल एक बड़ी हाउस डकैती के लिए किया जाने वाला था जिसे समय रहते ही रोक दिया गया.

वहीं सरैया थानाक्षेत्र से जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका संबंध स्प्रिट माफिया से है. जिनके पास से हथियार समेत 3 किलोग्राम मादक पदार्थ, कई चोरी की बाइक और मास्टर की समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. इन अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार कर क्षेत्र में लूटपाट और डकैती जैसी अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अपराधियों का कई जगह नेटवर्क हैं, जिसको खंगाला जा रहा है. और जल्द ही इन अपराधियों के ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

error: Content is protected !!