100% जॉब गारंटी, फ्री एजुकेशन… खुशहाल देशों में कुछ ऐसी होती है रॉयल लाइफ

हाल ही में यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल देश फिनलैंड है और यहां के लिए सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से लोग बेहद भयभीत रहे. लाखों लोगों ने पिछले 2 साल बुरे सपने की तरह गुजारे. हालांकि, यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के बाद लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर इन देशों में खुशहाली कैसी है. इतना ही नहीं, हैरान करने वाली बात यह भी है कि दुनिया की महाशक्तियों में से कोई भी देश खुशहाल नहीं है.

कैसे किया जाता है खुशी का आकलन

बता दें कि यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (UN World Happiness Report) पिछले 10 साल से बनाई जा रही है. इस साल रिपोर्ट की 10वीं सालगिराह थी. रिपोर्ट तैयार करने के लिए लोगों की खुशी का आकलन किया जाता है. इसके लिए आर्थिक और सामाजिक आंकड़े भी देखे जाते हैं. खुशहाली को 0 से लेकर 10 तक के स्केल पर मापा जाता है. ज्यादातर देशों में शिक्षा, रोजमर्रा में यूज की जाने वाली चीजें महंगी होती जा रही हैं, लेकिन टॉप 10 देशों में शिक्षा, हेल्थकेयर जैसी चीजें लोगों के लिए सरकार की ओर से या तो एकदम फ्री हैं या फिर बिल्कुल ही कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती हैं.

सबसे खुशहाल देशों में नागरिकों की जॉब गारंटी होती है. डेनमार्क में यह नियम भी है कि यदि किसी हालत में कोई बेरोजगार है तो उसे 2000 डॉलर प्रतिमाह तक का स्टाइपेंड दिया जाता है. फिनलैंड और डेनमार्क में बच्चों की शिक्षा और हेल्थकेयर बिल्कुल फ्री है. इन देशों ने मे गरीबी रेखा के नीचे के नागरिक बहुत ही कम है. मिडिल क्लास के लोग ज्यादा मौजूद हैं. अमीरों में धनबल की परंपरा भी नहीं है.

किस स्थान पर हैं दुनिया के महाशक्ति देश

बताते चले कि फिनलैंड (Finland) को सबसे अधिक खुशहाल देश चुना गया है. दूसरे नंबर पर डेनमार्क (Denmark) को रखा गया है. वहीं, इस रिपोर्ट में भारत (India) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, भारत, चीन आदि देशों को महा​शक्ति के रूप में देखा जाता है. हालांकि, हैप्पीनेस की बात करें तो ये देश काफी पीछे हैं. यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड और डेनमार्क दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में शामिल हैं.

वहीं, अफगानिस्तान को सबसे कम खुश देश करार दिया गया है. फिनलैंड पिछले 5 साल से लगातार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है. फिनलैंड और डेनमार्क के बाद आइसलैंड, स्विटजरलैंड और नीदरलैंड दुनिया भी दुनिया के टॉप-5 में खुश देशों में शामिल हैं.

खुशहाल देशों में किस नंबर पर है भारत

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सूची में अमेरिका 16वें और ब्रिटेन को 17वें पायदान पर रखा गया है. वहीं, सर्बिया, रोमानिया, बुल्गारिया की रैंकिंग में सुधार देखा गया है. भारत की बात करें तो पिछले साल इस लिस्ट में 139वें नंबर पर था. इस बार भारत 3 पायदान की छलांग लगाते हुए 136वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, आतंकवाद और आर्थिक समस्या से जूझते पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत से बेहतर बताई गई है. पाकिस्तान को 121वें पायदान पर रखा गया है.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच दोनों की रैंक टॉप 100 में है. रूस को जहां 80वें स्थान पर रखा गया है. वहीं, यूक्रेन 98वें नंबर पर काबिज है. हालांकि, रिपोर्ट को जंग से पहले ही तैयार कर लिया गया था.

ये हैं टॉप 10 खुशहाल देशः 

1-फिनलैंड, 2- डेनमार्क, 3-आइसलैंड,  4-स्विटजरलैंड,  5-नीदरलैंड्स,  6-लग्जमबर्ग,  7-स्वीडन, 8-नॉर्वे, 9-इस्राइल, 10-न्यूजीलैंड

error: Content is protected !!