गुजरात के भरुच में समुद्र में एक विशाल शिवलिंग पाया गया है. यह शिवलिंग लगभग एक क्विंटल का बताया जा रहा है. दरअसल, समुद्र में मछुआरे मछली पकड़ने के लिए आए हुए थे. इस बीच उनके जाल में यह शिवलिंग फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरे शिवलिंग को समुद्र किनारे लेकर पहुंचे, तो वो हैरान रह गए. अब इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
गुजरात के भरुच में समुद्र में मिला शिवलिंग। pic.twitter.com/ad4GnzuypD
— Amit Kasana (@amitkasana6666) February 8, 2024
अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि पिछले दिनों आए हाईटाइड के कारण यह शिवलिंग पानी की सतह से ऊपर आ गया होगा. जिससे यह मछुआरों के जाल में आसानी से फंस गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवलिंग पर शेषनाग के चिन्ह भी मिले हैं. स्थानीय धार्मिक संगठन अब इसे कावी गांव के आसपास ही कहीं स्थापित करने के बारे में सोच कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह शिवलिंग क्रिस्टल का बना है, हालाँकि कुछ भी स्पष्ट नहीं है. फ़िलहाल इसकी जांच चल रही है.