राजनांदगांव। वैसे तो दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई हफ्तों पहले से तेज कर दी है। कारण कि कल यानि 1 मार्च से उनकी मंडल परीक्षा है। जिला शिक्षाधिकारी राजेश सिंह ने बताया दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में 42 हजार बच्चे बैठेंगे। प्रश्न पत्र लीक न हो इसके लिए प्रश्न पत्र पुलिस थानों में जमा रखा गया है। राजनांदगांव,मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई इन तीनों जिलों को मिलाकर 168 परीक्षा केंद्र होंगे। इनमें आकस्मिक जांच के लिये 5 उड़न दस्ते भी बनाये गये हैं। परीक्षायें कल सुबह 9 बजे से शुरू हो जायेंगीं। परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।