आईबी ग्रूप के साथ 110 करोड़ का एमओयू

राजनांदगांव। कृषि आधारित खाद्य एवं प्रसंस्करण जिससे सैकड़ों ग्रामीण नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध होगा इसी दिशा में आईबी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी एवं छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्रालय के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ के मध्य राज्य औद्योगिक प्रोत्साहन निवेश बोर्ड के डायरेक्टर हरीश सक्सेना व छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष 110 करोड़ रूपये का एमओयू सम्पादित हुआ।
उक्त एमओयू उद्योग भवन, रायपुर में आईबी गु्रप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अल्वी द्वारा सम्पादित किया गया। अल्वी ने बताया कि डोंगरगांव तहसील के ग्राम झींका-सुखरी में यह उद्योग स्थापित किया जा रहा है, जिसमें पशु आहार, पोल्ट्री व फीश फीड का उत्पादन किया जायेगा साथ ही बेहतर ग्रामीण रोजगार भी उपलब्ध होगा।\

error: Content is protected !!