साइकिल चलाकर राज्यपाल से मिलने आ रहे 12 वीं के छात्र

कोंडागांव। केशकाल से साइकिल चलाते राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने 12 छात्र राजधानी कूच कर चुके हैं. छात्रों का कहना है कि उनके स्कूल भवन में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की क्लास चल रही है. जिसके चलते हिंदी माध्यम बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों की मांग है कि उनके सालों पुराने हिंदी मीडियम स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कर दिया गया है. ऐसे में एक ही भवन में 2 शिफ्ट में स्कूल चल रही है. छात्रों ने कहा कि इसी वजह से हमारी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
इन्हीं मांगों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजधानी के लिए निकले हैं. ये सभी छात्र जिले के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल केशकाल के हैं. जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई करते हैं. छात्रों का कहना है कि साल 1962 से स्कूल संचालित है. लेकिन इसे हाल ही में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में तब्दील कर इसके अस्तित्व को ही खत्म कर दिया गया है. स्कूली बच्चों का कहना है कि हमें जानकारी मिल रही है कि भविष्य में हमारी हिंदी मीडियम स्कूल बंद हो सकती है. हमारा विरोध इंग्लिश मीडियम का नहीं है, बल्कि इसे अलग से संचालित किया जाए. जिससे हमारा भी भविष्य खराब न हो.

सभी 12 छात्र केशकाल से साइकिल में राजधानी रायपुर के लिए भारत माता की जय-जयकार करते हुए निकल चुके हैं. जब सभी कांकेर पहुंचे तो उन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रोक लिया. छात्रों को आगे जाने नहीं दिया गया. ABVP और BJP के कार्यकर्ताओं को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उनकी पुलिस से काफी देर बहस हुई. जिसके बाद सभी छात्रों को रायपुर जाने दिया गया.

error: Content is protected !!