रायपुर। पुलिस ने सट्टा संचालित करते 1 दर्जन से अधिक सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कायी गार्डन स्थित एक मकान में तथा थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान लाईन लेने वाली मशीन, लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा संचालित करते 07 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम गिरधर खटवानी, हीरा आडवानी, पारस मानिकपुरी, मोहित शिवहरे, ताराचंद नागदेव, आशीष शिवहरे एवं भारत तोलवानी होना बताने के साथ ही सटोरियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 04 नग एल ई डी टी.व्ही., 04 नग की-बोर्ड, 01 नग प्रिंटर, 01 नग केलक्यूलेटर, 01 नग लाईन लेने वाला मशीन, नगदी 10,100/- रूपये एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 210/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागरपारा स्थित मकान में रेड कार्यवाही कर चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान लाईन लेने वाली पेटी मशीन, लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा संचालित करते 06 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर सटोरियों के कब्जे से 30 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग एल ई डी टी.व्ही., 01 नग केलक्यूलेटर, 01 नग लाईन लेने वाला पेटी मशीन, नगदी 37,000/- रूपये एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 110/22 धारा 3, 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।
आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपी (थाना तेलीबांधा के प्रकरण में) 01. गिरधर खटवानी पिता स्व0 चेतूमल खटवानी उम्र 55 साल निवासी सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर रायपुर। 02. हीरा आडवानी पिता स्व0 रहंदामल आडवानी उम्र 44 साल निवासी सदर वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार-भाटापारा। 03. पारस मानिकपुरी पिता लोमेश दास 40 साल निवासी गोकुल नगर रामनगर गुढ़ियारी रायपुर। 04. मोहित शिवहरे पिता स्व0 पवन कुमार शिवहरे उम्र 24 साल निवासी वर्मा चौराहा पास फतेहपुर (उ.प्र.) हाल पता – जीवन विहार स्कायी गार्डन तेलीबांधा रायपुर। 05. ताराचंद नागदेव पिता स्व0 फत्तूमल नागदेव उम्र 54 साल निवासी सुपर स्टेट कालोनी महावीर नगर न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 06. आशीष शिवहरे पिता अशोक कुमार शिवहरे उम्र 38 साल निवासी किदवई नगर कानपुर (उ.प्र.) हाल पता – जीवन विहार स्कायी गार्डन तेलीबांधा रायपुर।
07. भारत तोलवानी उर्फ दग्गी पिता स्व0 अशोक तोलवानी उम्र 42 साल निवासी पुराना राजेन्द्र नगर सिविल लाईन रायपुर। गिरफ्तार आरोपी (थाना आजाद चौक के प्रकरण में) 01. राहुल खण्डेलवाल उर्फ बाबू पिता स्व0 विनोद खण्डेलवाल उम्र 33 साल निवासी रामसागरपारा आजाद चौक रायपुर। 02. आमिर अहमद पिता ईशरार अहमद उम्र 22 साल निवासी मौदहापारा रायपुर। 03. सुधांशु जुमडे उर्फ मंटू पिता सुनील जुमडे उम्र 25 साल निवासी शांति विहार कालोनी डंगनिया डी डी नगर रायपुर। 04. मोहसिन बकाली पिता हनीफ बकाली उम्र 35 साल निवासी भावना नगर खम्हारडीह रायपुर। 05. संजय भट्ट उर्फ संजू पिता शिव कुमार भट्ट उम्र 24 साल निवासी खरोरा रायपुर। 06. अच्यूतम तिवारी उर्फ वासु पिता अनिल तिवारी उम्र 20 साल निवासी सुंदर नगर डी डी नगर रायपुर।