13 साल का नैतिक बना एक दिन का विधायक, बच्चों के अधिकारों के प्रति किया जागरूक…

 

महासमुंद। विश्व बाल दिवस पर सेंट्रल स्कूल का छात्र 13 वर्षीय नैतिक साहू एक दिन के लिए विधायक बना. महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने नैतिक को अपनी कुर्सी प्रदान करने के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र सहित दिनचर्या की जानकारी दी.

बता दें कि यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 20 नवंबर विश्व बाल सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर बाल अधिकारों के प्रति लोगों को सजग, सचेत और सहयोग करने का संदेश देने के लिए, ‘किड्स टेक ओवर ‘ के तहत स्कूली छात्रों को एक दिन का सांसद, विधायक, पुलिस बनाया गया.

एमसीसीआर (मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स) सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का समूह है, जो बच्चों के अधिकारों के लिए आम जनता को जागरूक करने का एक प्रयास है.

error: Content is protected !!