पंजाब की नई कैबिनेट में 15 मंत्री, 6 नए चेहरों को किया गया शामिल

चंडीगढ़: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की सरकार को विस्तार हो गया है. 5 नए मंत्रियों को रविवार को शपथ दिलाई गई. कैबिनेट में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है. ये छह पिछली कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नहीं थे. नौ मंत्री पिछली अमरिंदर सरकार में भी सरकार में शामिल थे. जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें उसमें राणा गुरजीत सिंह का नाम भी शामिल है लेकिन उन्हें लेकर कुछ कांग्रेस विधायकों ने अपना विरोध जताया. 6 विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चिट्ठी लिखकर इनकी जगह किसी अनुसूचित जाति के विधायक को जगह देने की बात रखी थी. राणा गुरजीत सिंह कैप्टन अमरिंदर सरकार की पहली सरकार में मंत्री थे लेकिन अवैध खनन के आरोपों के बाद उन्हें 2018 में मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. गुरजीत सिंह पंजाब में सबसे अमीर विधायक हैं. इस कैबिनेट विस्तार में नवजोत सिंह सिद्धू के क़रीबी कुलजीत नागरा को हटा दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 4.30 बजे शपथ लेने वाले 15 विधायक हैं: ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, राणा गुरजीत सिंह, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, रणदीप सिंह नाभा, राज कुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियान, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, गुकरीरत सिंह कोटली.

error: Content is protected !!