17 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

धमतरी। एसपी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार तीन अलग-अलग रेड कार्यवाही करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद रकम, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियाँ एवं मोटरसाइकिलें जब्त कीं।

थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ब्रम्ह चीक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर दबिश दी गई, जहाँ 08 जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़े गए।

जप्त सामान: ●नगद 22,550/-रूपये ● 09 मोबाइल (कीमत 40,000/-रूपये) ● 06 मोटरसाइकिल (कीमत 2,00,000/-रूपये ) ◆ कुल जप्ती 2,62,550/-रूपये एवं 52 ताश की पत्तियाँ जप्त

जुआरियों का नाम : (01) राकेश गुप्ता पिता संतोष उम्र 41 वर्ष सा० इंद्र प्रस्थ कालोनी थमतरी

(02) इस्लामुद्दीन पिता स्व. अमलाउद्दीन उम्र 54 वर्ष सा० सदर उत्तर वार्ड धमतरी

(03) सेदीप कोटवानी पिता स्व. जोधाराम उम्र 39 वर्ष सा0 आमापारा धमतरी

(04) साबिर अली पिता स्व. नजीर अली उम्र 45 वर्ष सा0 साल्हेवार पारा धमतरी

(05) रितेश जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 38 वर्ष सा० रामबाग धमतरी

(06)मो. शरीफ पिता इशहाक खान उम्र 58 वर्ष सा० सदर उजर वार्ड धमतरी

(07) ललित निपाद पिता कमल उम्र 44 वर्ष सा०कोलियारी थाना अर्जुनी

(08) जियाऊल रहमान पिता स्व. प्रदीप उर्फ बिटटु चंद्राकर पिता संतोष उम्र 25 वर्ष सा० नारी,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग )

◆ दूसरी कार्यवाही– रेलवे स्टेशन के पीछे खुले में जुआ खेलते 05 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन के पास दबिश देकर 05 जुआरियों को पकड़ा।

जप्त: 5,240/-रूपये नगद व 52 ताश की पत्तियाँ।

◆ जुआरियों का नाम-:

(01) राजेश बांधे पिता कृष्णा उम्र 39 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी

(02) जीमल खान पिता हुसैन खान उम्र 34 वर्ष सा० अधारी नवागांव धमतरी

(03) संत कुमार निर्मलकर पिता रामगुलाल उम्र 52 वर्ष सा० अधारी नवागांव धमतरी

(04) देवेंद्र बंजारे पिता धरम बंजारे उम्र 35 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी

(05) शंकर ध्रुव पिता फगवा राम उम्र 63 वर्ष सा० गुजराती कालोनी धमतरी

◆ तीसरी कार्यवाही– स्टेशन पारा क्षेत्र से 04 आरोपी गिरफ्तार उसी क्षेत्र में दूसरी बार दबिश देकर पुलिस ने 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जप्त: 5,030/- रूपये नगद एवं 52 ताश की पत्तियाँ।

जुआरियों का नाम

(01) टीकु यादव पिता मिनेंद्र यादव उम्र 33 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी

(02) सुक्कु पिता स्व. राम प्रसाद साहू उम्र 64 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी

(03) कृष्णा यादव पिता वीरसिंह उम्र 57 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी

(04) अर्जुन सिंह पिता शकर सिंह भुरानी उम्र 37 वर्ष सा०सिहावा चीक तेलीपारा धमतरी ◆ वैधानिक कार्यवाही ● कुल आरोपी: 17 जुआरी गिरफ्तार ● कुल जप्त राशि: 2,72,820/- रुपये(नगद, मोबाइल, वाहन सहित) ● दर्ज अपराध: धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!