राजनांदगांव। पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भंडारण एवं परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने तथा शराब तस्करो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना मिला कि इलेक्ट्रीक वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएन 1700 मे एक प्लास्टिक बोरी एवं थैला पर दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर मोतीपुर की ओर परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भा0पु0से0 ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी गिरधर ऊर्फ राजा साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 28 साल एवं सतीश साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 32 साल साकिनान वार्ड नं0 02 बजरंगपुर नवागांव पुलिस चौकी चिखली का रहने वाला बताया जो इलेक्ट्रीक वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएन 1700 मे एक प्लास्टिक बोरी एवं दो थैला मे रखा कुल 115 पौवा देशी मशाला शोले शराब कीमती 11500 रूपये को एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल इलेक्ट्रीक वाहन कीमती 60,000 रूपये को जप्त किया गयागया एवं आरोपीयो का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।