राजनांदगांव। अगामी विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही हेतु सतत अभियान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में सतत अभियान कार्यवाही किया जा रहा है इस दौरान चौकी चिखली पुलिस स्टाफ द्वारा मोतीपुर शमशान घाट के पास चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों को 2 युवक डरा धमका रहे है कि मुखबीर सूचना पर से आरोपी युवक 01. पंकज सतनामी पिता खानेस सतनामी उम्र 19 साल, 02. कामता पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 20 साल निवासी पेण्ड्री थाना लालबाग, राजनांदगांव को घेराबंदी कर हिकमत अमली से आरोपी को पकडकर उनके कब्जे से 02 नग चाकू को जप्त किया जाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, एवं अभियान के तहत दिनांक 30.10.2023 को मोतीपुर रेल्वे फाटक के पास से आरोपी विजय साहू पिता गैंदलाल साहू उम्र 36 साल निवासी मोतीपुर रेल्वे फाटके पास पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 से 19 पौवा देशी प्लेन शराब 3420 एमएल कीमती 1520/- रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत कार्यवाही किया गया। एवं स्टेशनपारा व रामनगर में शांति व्यवस्था भंग करने की नियत से गाली गलौच कर रहे 01. गौरव साहू पिता दुर्गा साहू उम्र 20 साल निवासी फरहद चौक थाना लालबाग राजनांदगांव छ0ग0, 02. अजय नेताम पिता स्व0 कृष्णा नेताम उम्र 23 साल निवासी गौरीनगर साहू किराना स्टोर्स के पास पुलिस चौकी चिखली, राजनांदगांव के विरूद्ध धारा 151 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि निर्मल यादव, प्र0आर0 132 अरूण कुमार नेताम, प्र0आर0 18 अरविंद साहू, म0प्र0आर0 190 वंदना पटले, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 267 चंद्रशेखर प्रेमी, आर0 03 बीरबल सिंह राजपूत, का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।