राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमीत पटेल के मार्गदर्शन पर वाहन चोरो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।इसी तारतम्य में बीते 30 अगस्त को प्रार्थी उभेराम कोर्राम पिता गंगादीन कोर्राम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जमसरार खुर्द पुलिस चौकी तुमड़ीबोड द्वारा चौकी हाजिर आकर लिखित शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 30 अगस्त को प्रातः 06:00 बजे प्रार्थी चाय पीने अपने मोटर साइकिल से मलाइडबरी चौक शेरे पंजाब ढाबा गया था तभी कोई अज्ञात चोर वाहन को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किये मोटर साइकिल हीरो होंडा पैशन प्लस CG-08 H- 3912 कीमती 15000 रुपया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर क्रमांक CG-08AU 9459 कीमती 50000 रुपया को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस चौकी तुमड़ीबोड थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 341/23 धारा 379,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी तुमड़ीबोड उपनिरी. भूषण चंद्राकर ,प्र.आर. 1052 बद्रीनाथ दिनकर ,आर.1183 कालीचरण देशमुख, चालक आर.521 राकेश वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।