मलेशिया में नेवल बेस के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेनिंग के दौरान नौसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लेशिया के लुमुट नेवल बेस के पास नौसेना का अभ्यास चल रहा था. इस दौरान दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ.
मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे. वहीं मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 10 चालक दल के सदस्य मौजूद थे. हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह 9.32 बजे (0132 GMT) पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर आपस में टकरा गए. मृतकों को पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस हॉस्पिटल भेजा गया है. इस हादसे के बाद मामले की जांच के लिए प्रशासन ने एक आयोग का गठन करने का फैसला किया है.