राजनादगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 4 जुलाई के 15:30 बजे अपराध क्रमांक 130/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी- हेमंत साह पिता स्व. रामजी भाई साह उम्र 63 साल साकिन मकान नम्बर 19/4 नेहरू नगर भिलाई थाना सुपेला ज़िला दुर्ग के द्वारा थाना आकर एक लिखित रूप से आवेदन देता है कि मेरा फैक्ट्री सिम्पलेक्स मेटल फैक्ट्री जो कि टेडेसरा में है जो काफ़ी दिनों से बंद पड़ा है जहां लोहा का समान रखा हुआ था जहां फैक्ट्री में 2 जुलाई से 3 जुलाई रात 8:00 बजे के मध्य चोरी हुआ है कि सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ द्वारा टीम गठित करते हुए लगातार जॉच पड़ताल करते क्षेत्र एवं क्षेत्र के बाहर दुर्ग, बलोद के कबाड़ियों पर भी विशेष नज़र रखते हुए दिन और रात दोनों समय लगातार पतासाज़ी और पेट्रोलिंग करते रहे थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ VVIP ड्यूटी में बाहर होने के बाद भी फ़ोन से कांटेक्ट करते हुए उनके निर्देशानुशार पतासाजी व मुखबिरों से बार बार सूचना एकत्रित करते हुए 6 जुलाई को थाना सोमनी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लोहे कि समान को बेचने ग्राम बघेरा जिला राजनांदगाँव आये हुए है कि सूचना मिलते ही तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी करते हुए आरोपी लिलेश दास टंडन पिता अंकलहा दास टंडन उम्र 28 साल साकिन शारदापारा भैरव बस्ती कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग व पवन प्रधान पिता सत्यपाल प्रधान उम्र 25 साल साकिन शारदापारा कैम्प 02 शारदा कबाड़ी के दुकान के पास भिलाई थाना छावनी ज़िला दुर्ग को धरदबोचा आरोपियों के कब्जे से लेथ मशीन , ड्रिल मशीन व काफ़ी मात्रा में लोहा के समान और एक माल वाहक बोलेरो (डीआई) क्रमांक सीजी 07 डीएस 3058 जप्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर पताचला कि उनके साथ दो और साथी बिल्लू साकिन शारदापारा गार्डन के पास भिलाई ज़िला दुर्ग और कल्लू साकिन शारदापारा भिलाई ज़िला दुर्ग थे जो कि अभी फरार है जिनकी पतासाजी लगातार जारी है जिन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा ।
दोनो आरोपियों को धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से ज़िला जेल राजनांदगाँव भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ, प्र0आर0 100 राणा प्रसन्न, प्र0आर0 920 राजकुमार वर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।