मेलबर्न। टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला अब से चंद घंटों बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाना है. हार-जीत के अनुमान के बीच मैच पर पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आईसीसी ने शनिवार को नई प्लेइंग कंडीशन जारी की हैं.
ऑस्ट्रेलियाई वेदर फोरकास्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, मेलबर्न में रविवार को 100% और रिजर्व डे सोमवार को 95% बारिश की आशंका है. हवा की रफ्तार भी 35 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो सकती है. दर्शकों को निराशा न हो इसके लिए आईसीसी ने नई प्लेइंग कंडीशन जारी करते हुए रिजर्व-डे के लिए एडिशनल प्लेइंग टाइम 2 से 4 घंटे किया है.
बहरहाल, अगर बारिश का अनुमान दोनों दिन सही साबित हुआ और फाइनल रद्द किया गया तो इंग्लैंड-पाकिस्तान को ट्रॉफी शेयर करनी होगी. दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान और इंग्लैंड जॉइंट विनर घोषित किए जाएंगे.