राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। सोमनी महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 2000 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा की कक्षा 6 की छात्रा हर्षिता प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही समूह नृत्य प्रतियोगिता में बघेरा की छात्राओं कुमारी दामिनी एवं साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया यह समूह नृत्य शिक्षिका श्रीमती प्रीति शर्मा के द्वारा बच्चों को सिखाया गया था। बच्चों की इस उपलब्धि पर सरपंच हरीश देशमुख शाला विकास समिति के अध्यक्ष दुर्जन लाल देवांगन ,संकुल प्राचार्य वायलेट सैमुअल ,संकुल समन्वयक गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी प्रधान पाठक तुकादास मांडले , शिक्षिका मधुलिका विश्वकर्मा ,प्रीति शर्मा ,सुनीता ठाकुर संजीव कुमार जांगड़े ने बच्चों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।