जोशी लमती के ब्लड डोनेशन कैंप में 207 रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

फणेन्द्र जैन के संयोजन में 3 माह में 24 कैंप, 1262 बोतल रक्तदान
राजनांदगांव। सत्यम ब्लड ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन पूरे जोश के साथ गैंदाटोला के पास ग्राम जोशी लमती, राजनांदगांव में किया गया। रक्तदान को जन अभियान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के तीन शतक वीर रक्तदाताओं सहित अन्य को सम्मानित किया गया। वासुदेव राव रायपुर 151बार रक्तदान स्वयं कर चुके हैं ओम सांई रक्त सेवा समिति नवदृष्टि फाउंडेसन दुर्ग से राज आढ़तिया 108 बार रक्तदान कर चुके हैं।


जिला रक्तवीर संघ के अध्यक्ष रक्तमित्र फनेन्द्र जैन 101 बार रक्तदाता सुश्री वीरांगना अंतरा गोवर्धन बाम्बे ब्लड ग्रुप 53 बार रक्तदान स्वयं किया हैं, इसके अलावा जिला रक्तवीर संगठन संघ के रक्तवीर नागेश यदु 44 बार, संजय कुर्रे 5 बार, हेमलाल साहू 34 बार रक्तदान किये हैं। छत्तीसगढ़ रेडड्राफ् फ्रेंड्स क्लब भिलाई से सूरज साहू, यूनस ब्लड ग्रुप गैंदाटोला से आयोजक समिति के संयोजक युनुष भाई 35 बार रक्तदान किया हैं, श्री साई नाथ जन सेवा समिति एम माधव राव, स्व. सरिता रक्तदान समिति से रघुनाथ वर्मा 21 बार एवं नरेंद्र सिंह 16 बार रक्तदान, कर चुके हैं। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रक्तवीरों व सामाजिक संस्थाआंे को आमंत्रित किया गया। सत्यम ब्लड़ ग्रुप के संयोजक चित्रांगन साहू ने बताया 35 समितियां पूरे छत्तीसगढ़ से आमंत्रित की गईं थीं। स्थानीय 207 रक्तवीरांे का सम्मान समिति द्वारा 2 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में किया गया कार्यक्रम में समिति से पंचराम साहू, वीरेंद्र साहू एवँ युवा रक्तवीर गुलसन पटेल ने आयोजन को सफल बनाने पूरा सहयोग दिया।

error: Content is protected !!