210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दीपक बैज ने पूछा- सभी नक्सली असली है ?

रायपुर. देश के सबसे बड़े नक्सली सरेंडर को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने सरेंडर कार्यक्रम का आयोजन किया है. कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से समर्पण हुआ है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बस्तर में अच्छा काम हुआ है. दुरुस्त अंचलों में विकास कार्य पहुंचाने का काम हुआ है. 2023 तक बस्तर में 40 किमी के दायरे में नक्सलवाद सिमट गया था. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बस्तर में क्या विकास किया, जो नक्सली समर्पण कर रहे हैं? कांग्रेस ने की नक्सलियों के पूरे प्रोफाइल की मांग, मगर सरकार नहीं दे पाई.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी असल में नक्सली है क्या? सरकार ने बताया कि दो हजार से अधिक नक्सलियों का समर्पण हुआ है. क्या ये पूरे 2000 नक्सली असली है या कि नहीं? इन नक्सलियों का प्रोफाइल है क्या?.

आबकारी सचिव की बैठक पर बैज का हमला

तीन दिन तक बार, क्लब के संचालक और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से आबकारी सचिव आर संगीता की हुई बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शराब बिकवाने ब्रांडिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी बार संचालकों के साथ सचिव की बैठक होती है. बैठक में सुझाव मांग जाते हैं कि हम शराब की बिक्री कैसी बढ़ाएं. बीजेपी जब विपक्ष में थी तब शराब के मुद्दे पर झूठा प्रचार करते रहे. छत्तीसगढ़ में शराब के 1400 काउंटर बना दिया गया बीजेपी सरकार शराब की काली कमाई में डूब चुकी है. सरकार अपनी जेब भरने का काम कर रही है.

बीजेपी हाईकमान से सीएम का नाम जोड़ने का करेंगे निवेदन : पीसीसी अध्यक्ष

बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री साय का नाम शामिल नहीं होने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम साय ने अपनी एक अटैची बिहार में छोड़ दी है. मगर स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम का नाम ही नहीं है, जबकि इस लिस्ट में असम और महाराष्ट्र के सीएम का नाम शामिल है. हम बीजेपी हाईकमान से निवेदन करेंगे कि सीएम का नाम जोड़ दें.

गुजरात में मंत्रियों के इस्तीफे पर बोले बैज

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों के इस्तीफे पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि रात को इस्तीफा और सुबह शपथ हो जाता है. गुजरात में लूट खसोट चरम पर था. मंत्रियों के खिलाफ विधायकों की नाराजगी चरम पर थी. हो सकता है बीजेपी अब कम लूट खसोट करने वालों को मंत्री बनाए. छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल को बदलने की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!