खैरागढ़ उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने पैरा मिलिट्री फोर्स के 22 कंपनियों को किया गया तैनात

जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 में विधानसभा उपचुनाव निश्पक्ष कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तैयार किया गया कार्ययोजना

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में आज खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं ज्यादातर क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने से नक्सल गतिविधि पर नजर रखने एवं क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग ऑपरेशन करने व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं मतदान केन्द्रों तक ऑबजर्वर, चुनाव दल की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में पैरामिलेट्र फोर्स (सी.आर.पी.एफ. की 9 कम्पनी, बी.एस.एफ. की 5 कम्पनी, एस.एस.बी. की 4 कम्पनी, आई.टी.बी.पी. की 4 कम्पनी) कुल 22 अतिरिक्त कंपनी राजनांदगांव पहुंच चुकी है जिसका विवरण इस प्रकार है –

थाना छुईखदान में एसएसबी 16 बिहार (1 कंपनी), थाना खैरागढ़ में 26 रांची (1 कंपनी), थाना गंडई में 32 पाटन (1 कंपनी), रिजर्व पार्टी राजनांदगांव में 35 दुमका (1 कंपनी), थाना छुईखदान नाका गातापार में बीएसएफ 167 दुर्गकोंदल (1 कंपनी), कैम्प कौरवा में 81 भानुप्रतापपुर (1 कंपनी), थाना छुईखदान में 132 बांदे(1 कंपनी), थाना गंडई 162 फुलपार में (1 कंपनी), कैम्प बुढ़ानभाठ (छुईखदान) देवरचा में 17 अंतागढ़ (1 कंपनी), कैम्प बुढ़ानभाठ (छुईखदान) बुढ़ानभाठ में आईटीबीपी 27 बटालियन मानपुर (1 कंपनी), थाना बकरकट्टा कुम्हरवाड़ा में 44 बटालियन मोहला (1 कंपनी), थाना बकरकट्टा में 40 बटालियन डोंगरगढ़ (1 कंपनी), स्ट्रांग रूम राजनांदगांव में 38 बटालियन छुरिया (1 कंपनी), थाना मोहगांव ठाकुरटोला में सीआरपीएफ 165 बीजापुर (1 कंपनी), थाना मोहगांव पैलीमेटा में 111 दंतेवाड़ा, 199 दंतेवाड़ा (2 कंपनी), थाना मोहगांव में 230 दंतेवाड़ा (1 कंपनी), थाना साल्हेवारा में 65-डी कारीपुर गरियाबंद, 65-ई, 211-ए शोभा गरियाबंद (3 कंपनी), थाना साल्हेवारा रामपुर में 211-जी आरंग रायपुर (1 कंपनी), थाना साल्हेवारा आमगांव में 188 कोण्डागांव (01 कंपनी) कुल 22 कंपनियों को विभिन्न थाना/चौकी/कैम्पों में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा इन अर्धसैनिक बल के आला अधिकारियों की मीटिंग लेकर क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में व नक्सल गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपचुनाव के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!