राजनांदगांव। मानपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणजन कोविड टीकाकरण के लिए तैयार नहीं थे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल रजक स्वयं पैदल और बाईक पर सफर करते हुए निकल पड़े। उनके साथ संकुल समन्वयक शेखर ठाकुर एवं व्याख्याता अशोक, शिवेंद्र बहादुर, मेडिकल टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उनके साथ रहे। सरपंच, सचिव सबने मिलकर ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। मेहनत रंग लाई और मदनवाड़ा, बोरकन्हार, रेटेगांव आमाटोला एवं खुरसेकला दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों को टीकाकरण किया गया। आज मानपुर विकासखंड में कुल 2 हजार 315 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।