सालों से फरार बड़ी संख्या में वारंटियों को पकड़ने पुलिस ने चलाया अभियान, जारी रहेगी धरपकड़
राजनांदगांव। आज शाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी संजय महादेवा ने जानकारी दी कि आज रविवार को जिले में खास मुहिम चलाकर पुलिस की 25 टीमों ने 160 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। श्री महादेवा ने बताया कि विभिन्न अपराधों में लिप्त स्थायी वारंटियों में कोई 17 साल, कोई 15 साल, कोई 13 साल, कोई 10 साल तो कोई 7 साल से फरार चल रहे थे।
स्थायी वारंटों की तामीली के लिये फरार वारंटियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान में जिले के अलग-अलग थानों के सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों ने अच्छी मेहनत की। एएसपी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा इस संबंध में जिला पुलिस बल के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्थायी वारंटों की तामीली के निर्देश 12 फरवरी को ही दे दिये गये थे। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगले 24 घंटे में गिरफ्तार होने वाले वारंटियों की संख्या 200 के पार हो जाने की उम्मीद है। प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि दीगर प्रांतों में रह रहे वारंटियों के लिये अलग से मुहिम चलायेंगे। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नगर पुलिस अध्ीक्षक गौरव राय साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक लालबाग शिवेन्द्र सिंह राजपूत, बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू व कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर कीरो उपस्थित थे।