Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजधानी दिल्ली में भाजपा 27 सालों के वनवास के बाद सत्ता में वापसी कर रही है. BJP को मिल रही बंपर जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खाशा उत्साह नजर आ रहे. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते हुए जश्न मना रहे है. दो दशको बाद मिल रही जीत के बाद कार्यकर्ताओं भावुक नजर आ रहे है. जीत की खुशी में एक कार्यकर्ता के आंखों से आंसू झलकने लगा जिसका वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बहुत बुरी हार हुई है। कांग्रेस की कहीं चर्चा नहीं है, क्योंकि पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही है।
दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की दो तिहाई बहुमत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वापसी के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. जीत की खुशी में बीजेपी समर्थकों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, दिल्ली में दिवाली जैसा माहौल बन गया. दिल्ली में मिल रही बंपर जीत से कार्यकर्ता गदगद है.
1998 से ही बीजेपी सत्ता से बाहर
बता दें कि 1998 से लगातार कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी और बीजेपी को लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर 2013 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जिससे कांग्रेस की भी विदाई हो गई। इसके बाद से जनता ने न कांग्रेस और न ही बीजेपी को मौका दिया है। करीब 27 साल बाद इस चुनाव में बीजेपी वापसी करती दिख रही है और उसका लंबा वनवास खत्म होता नजर आ रहा है।