जनमाष्टमी कार्यक्रम के दौरान प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। प्रार्थी आकाश यदु पिता स्व0 श्री विष्णु यदु साकिन वार्ड नंबर 45 गोकुल नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर की रिपोर्ट पर कि 9 सितंबर को रात्रि करीबन 10ः00 बजे कमला कालेज चौक में होने वाले कृष्ण जनमाष्टमी की दही लूट कार्यक्रम देखने के लिये वह अकेला गया था। दही लूट के कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात वह अपने घर जाने के लिये करीबन 12ः30 बजे रात्रि कमला कालेज चौक स्वामी विवेकानंद मूर्ति के पास अकेला खड़ा था उसी दौरान अचानक उसके पीछे से आकर जान से मारने की नियत से विजय कुमार साहू, चेतन साहू, चंदन देवांगन व अन्य 03 साथी सभी निवासी थाना बसंतपुर राजनांदगांव के द्वारा पीछे से धक्का देकर अपने हाथ में रखे धारदार हथियार एवं हाथ में पहने चुड़ा से गर्दन के पीछे, कान के बाजू तथा भुजा पर 05-06 बार वार किये तथा अन्य 03 साथियों द्वारा जमीन में पटक कर अपने हाथ, पैर से मारपीट कर प्राण घातक हमला कर मौके से भाग गये की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषक मीना द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी व मुखबीर के बताये अनुसार एवं तकनीकी सहायता से 03 आरोपियों विजय कुमार साहू पिता स्व. लालचंद साहू, उम्र 19 साल, निवासी वार्ड नं. 46, तेलीपारा बसंतपुर, चंदन देवांगन पिता सुदामा देवांगन, उम्र 21 वर्ष वार्ड नं0 46 कोस्टापारा, महामाया चौक बसंतपुर चेतन साहू पिता रमेश साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 46 बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल के पास तेलीपारा थाना बसंतपुर को हिरासत में लिया गया है और अन्य 03 आरोपियों की पतातलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यावाही में थाना लालबाग पुलिस एवं साईबर टीम की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!