चाकूबाजी मामले में पूर्व पार्षद सहित 3 गिरफ्तार

लालबाग थाना पुलिस की सफलता
राजनांदगांव। हिन्दुस्तान होटल रेवाडीह में कल मंगलवार को चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गयी। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में गठित थाना लालबाग पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा, घटना को अंजाम देने वाले पूर्व पार्षद दीपक यादव पिता स्व. मन्नूलाल यादव 34 वर्ष निवासी बंगालीचाल बसंतपुर, सुरेन्द्र साव पिता सेवक राम साव 34 वर्ष निवासी बसंतपुर वार्ड क्र. 43 व जय मेश्राम पिता बंशीदास मेश्राम 43 वर्ष निवासी बसंतपुर कोढ़ीखाना रोड राजनांदगांव को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार किया जाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 416/2021 धारा 294, 506, 324, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक कृष्णकुमार बघेल, सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. अनिल शुक्ला, देवसिंह मार्को, आरक्षक सुनिल बैरागी, मनीष मानिकपुरी व मनीष वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!