हिज्बुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी गिरफ्तार, कुलगाम में की थी सरपंच की हत्या, वाहन और हथियार जब्त

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम में सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों दहशतगर्द हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी बताए जा रहे हैं. वो सरपंच शाबिर अहमद मीर की हत्या में शामिल थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि, तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और उनके पास से 2 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि, वारदात में इस्तेमाल वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं जांच के दौरान पता चला है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मुश्ताक यातू ने सरपंच की हत्या हिजबुल के चीफ कमांडर फारूक नल्ली के निर्देश पर की थी.

बता दें कि शब्बीर अहमद मीर को 11 मार्च को श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में उनके घर पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. कश्मीर घाटी में पिछले 10 दिनों में यह तीसरे सरपंच की हत्या है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सरपंच को श्रीनगर में एक सुरक्षित होटल में ठहराया गया था, लेकिन वह पुलिस कर्मियों को बताए बिना घर चला गया और इस दौरान आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी.

error: Content is protected !!