दुर्ग। खाल तस्करी मामले में दुर्ग उडनदस्ता द्वारा कार्यवाही किए जाने के बाद इधर राजनांदगांव के वन महकमे में खलबली मच गई है। तस्करी के इस गिरोह के भंडाफोड़ से जहां खैरागढ वन मंडल के अफसर सवालों के घेरे में हैं, वहीं इस कार्यवाही से स्थानीय महकमे का सांठ गांठ भी उजागर हो गया है। खैरागढ़ वन मंडल के अधीन आने वाले डोगरगढ़-महाराष्ट्र बार्डर पर पिछले लंबे समय से तस्करी का खेल खेला जा रहा था। लेकिन अफसरों ने पूरे मामले को न सिर्फ दबाए रखा, बल्कि महाराष्ट्र के जरिए विदेशों तक नया कारीडोर बनने तक वे चुप्पी साधे बैठे रहे।