3 नक्सलियों ने सीआरपीएफ और दंतेवाड़ा एसपी के सामने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। घर वापसी अभियान (लोन वर्राटू) से प्रभावित होकर दो महिला सहित तीन नक्सलियों ने डीआईजी सीआरपीएफ और दंतेवाड़ा एसपी के सामने आत्मसर्पण किया. तीनों नक्सली कई वारदातों में शामिल थे. अभियान से प्रभावित होकर अब तक 128 इनामी नक्सली सहित 529 माओवादी घर वापसी कर चुके हैं.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों के आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए जिले के थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है. दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के आह्वान पर आज मलांगेर एरिया कमेटी के जबेली पंचायत अन्तर्गत सक्रिय माओवादी मिलिशिया सदस्य बामन राम मण्डावी उर्फ तिरी उर्फ मल्ला पिता जोगा मण्डावी उम्र (39 वर्ष), सीएनएम सदस्या जोगी कलमूमी पति देवा मण्डावी (19 वर्ष) और सीएनएम सदस्या भीमे कुंजाम पति मंगडू मण्डावी (25 वर्ष) ने थाना अरनपुर में आत्मसमर्पण किया.

error: Content is protected !!