पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले में बड़चिचोली चौकी की पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ढाई करोड़ कीमत के दो मुंह वाला सांप और 12 नाखून वाले कछुए के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बीती रात बड़चिचोली चौकी की पुलिस टीम ने काटोल नाके पर तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। इनके पास से करोड़ों का सांप (रेड सेंड बोआ) और बारह नाखून वाला कछुआ मिला। जो तस्करी के लिए काटोल के जंगल (महाराष्ट्र) से पकड़कर लाए गए थे। यह दोनों प्राणी संरक्षित वन्य प्राणी हैं।
इसके चलते आरोपी आशिक, श्री राम और अजय पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके हिरासत में लिया है। बता दें कि दो मुंह वाला सांप यौन शक्ति वर्धक दवाई बनाने और 12 नाखून वाले कछुए का उपयोग सट्टे का नंबर निकालने व तंत्र-मंत्र में होता है।