यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
राजनांदगांव। यातायात शाखा प्रांगण में यातायात सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ दीपक झा पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव, कलेक्टर संजय अग्रवाल, अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली संजय बरेठ, थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन, यातायात प्रभारी अजय खेस, पत्रकारगण एवं एनसीसी एव स्काउट गाईड कैडेट्स उपस्थित थे। प्रदर्शनी में यातायात मॉडल, यातायात उपकरण, यातायात सामग्री, दुर्घटना नियंत्रण के प्रचार-प्रसार हेतु पॉपलेट-पोस्टर का पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बीते 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रतिदिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात एवं जिले के समस्त पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक किया जायेगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से हाट-बाजार एवं गांव-गांव जाकर आम लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
यातायात माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण संजीवनी 108 के माध्यम से गुड सेमेरिटन एवं सड़क सुरक्षा मितान का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चौक चौराहों में आम लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, महिला हेलमेट जागरूकता रैली, पाम्पलेट वितरण कर प्रचार-प्रसार, नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, स्कूली बसो का चेकिंग, स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित चित्रकला, स्लोगन, निबंध, वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, वाहन बीमा संबंधी कार्यशाला, लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन, प्रदुषण जांच शिविर आदि जागरूकता अभियान के साथ 31 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन किया जायेगा। यातायात माह के अंतिम दिन समापन समारोह के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ईनाम वितरण किया जायेगा।