राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत आज 11 जनवरी को ग्राम बोईरडीह में अवैध शराब बिक्री हेतु शराब परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर ओपी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तेरा बंदी कर रेड़ कार्यवाही के दौरान आरोपी (1) मनोज पारधी पिता स्व0 चुनुलाल पारधी उम्र 41 साल, (2) संजू उर्फ संजय नेताम पिता स्व0 रूमसिंग नेताम उम्र 24 साल दोनो निवासी ग्राम बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली से एक मो0सा0 एचएफ डिलक्स क्रमांक सी0जी0 08 एएस 5938 कीमती करीबन 50,000/- व दो सफेद रंग की बोरी में रखे 197 पौवा देशी प्लने शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल कुल 35460 एमएल कीमती 15,760/- एवं आरोपी (1) सुमित पारधी पिता चिंकु पारधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 व विधि से संघर्षरत बालक से एक मो0सा0 होण्डा सीपी साईन क्रमांक सीजी 08 एवी 0776 कीमती करीबन 70,000/- व 41 बोतल अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 750-750 एमएल कुल 18000 एमएल कीमती 16,400/- जुमला मात्रा 66.21 लीटर जुमला कीमती 32,160/- रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि शत्रुहन टण्डन चौकी चिखली, सउनि द्वारिका लाउत्रे, सउनि सुमन कर्ष,प्र0आर0 बसंत राव सायबर सेल राजनांदगांव, प्र0आर0 सुनील कुमार वर्मा, आर0 राजकुमार बंजारा, आर0 पूनमचंद साहू चौकी चिखली आर0 अमित सोनी, परिवेश वर्मा, सायबर सेल राजनांदगांव का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।