सुरक्षाबलों ने मार गिराए जैश के 4 आतंकी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज (रविवार को) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 4 आतंकियों का एनकाउंटर हुआ. 28 दिसंबर को आईबी (IB) ने जैश कमांडर जाहिद वानी और जैश के पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया था. इससे पहले 19 दिसंबर 2021 को पुलवामा में लोकेशन ट्रैक की गई थी.

पुलवामा के पास ट्रैक हुई आतंकियों की लोकेशन

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश के जिस कमांडर जाहिद वानी समेत कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है. इन सभी आतंकियों की मूवमेंट 19 दिसंबर को पुलवामा के पास ट्रैक की गई थी लेकिन उसके बाद सभी अंडरग्राउंड हो गए थे.

ज़ी न्यूज़ ने किया था पर्दाफाश

Zee News ने 2 जनवरी को खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के हवाले से बताया था कि जैश कमांडर जाहिद वानी, एक लोकल और एक पाकिस्तानी आतंकी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा है और आखिरकार लगातार कश्मीर पुलिस और सेना को चकमा दे रहे ये आतंकी मार गिराए गए.

इस अलर्ट के बाद से पैरामिल्ट्री फोर्सेस को पहले से ज्यादा अलर्ट पर रहने को कहा गया था ताकि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएं.

error: Content is protected !!