उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में चांदपुर पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से मिनी बैंक संचालक से लूटे गए 1.55 लाख रूपये, 2 मोबाइल फोन, एक वैगनआर कार भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गोली लगी है। लेकिन इस बीच 2 सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी गई चांदपुर में मिनी बैंक संचालक से लूट करने वाले बदमाश जलीलपुर मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी चांदपुर/ प्रभारी निरीक्षक चांदपुर, स्वाट सर्विलांस टीम ने ब्लाक जलीलपुर चौक पर चेकिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।
वहीं पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो कार सवार 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया। इनके 2 साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले, उन्हें पुलिस टीमों द्वारा पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में थाना चांदपुर पर नियुक्त आरक्षी केशव व आरक्षी सुरेंद्र चौहान भी घायल हुए हैं।
पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम नवीन कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी मीरापुर खादर, भूपेंद्र उर्फ बीनू सैनी पुत्र खचेड़ू सैनी निवासी नाईपुरा दोनों निवासी थाना चांदपुर बिजनौर, राजीव कश्यप पुत्र मूला सिंह निवासी बीरोपुर थाना चांदपुर बिजनौर व जीशान पुत्र फुरकान निवासी दरबड थाना चांदपुर बिजनौर बताया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा व 4 खोखा कारतूस, 1 अदद चाकू व लूट की घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार नं0 UP20BM5667, Rs1,55000/-, लूटा गया एक मोबाइल फोन realmi 6i व लूट के रुपयों से खरीदा गया एक वीवो कंपनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया है।