भिलाई। क्रिप्टो करेंसी के नाम साइबर ठगी करने वाले 5 लोगों को राउरकेला की पुलिस ने यहां के वैशाली नगर से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी रायपुर का है. पुलिस के अनुसार आरोपियों से सेबी से जुड़े होने के फर्जी ऐप , 200 फर्जी सिम समेत नकद रकम जब्त की गई है. क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा देकर यह गिरोह ठगी कर रहा था.
देशभर में 210 मुकदमे दर्ज दर्ज है. राउरकेला एसपी मित्र भानु महापात्र ने बताया कि केंद्र सरकार का एक कर्मचारी इस गिरोह के झांसे में आकर 67 लाख 70 हजार रूपए ठगी का शिकार हो गया.
उसकी शिकायत पर ३० दिसंबर 2023 को राउरकेला के उदित नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया. जब एक आरोपी पकड़ा गया तब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइबर फ्रॉड करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम को छत्तीसगढ़ भेजा था.