नीट-यूजी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए 5 परीक्षा केन्द्र

पुलिस की एडवायजरी- नौकरी लगाने, नीट पेपर एवं बोर्ड़ परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहें हैं, ऐसे कॉल से रहें सावधान

राजनांदगांव। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा कल यानि रविवार 4 मई को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 5 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन होगा।

बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने के फिराक में साइबर ठगी करने वाला गिरोह द्वारा फर्जी कॉल से परीक्षा में अच्छे नंबर व पास कराने का प्रलोभन देकर ठगों द्वारा ऑनलाइन रूपयों की मांग की जा रही है, साथ ही संपर्क करने में जुटा हुआ है। फर्जी कॉल्स की सूचना पुलिस को दें, किसी भी तरह का लिंक और फोन आने पर उसे जानकारी शेयर न करें। किसी भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण कराने एवं नंबर बढ़ाने के संबंध में कोई भी कॉल या लिंक मिलने पर जबाव न दे। बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स साझा न करें। इस तरह के फॅर्जी कॉल की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराये या अपने निकटतम पुलिस थाने में जाकर सूचना देवें।

परीक्षा के संबंध में किसी भी परीक्षार्थी व अभिभावक को किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने के संबंध में सूचना या शिकायत देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मोबाईल नंबर 9827903956 एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी के मोबाईल नंबर 8451887770 पर तत्काल संपर्क कर शिकायत व सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!