5 स्कूली छात्र आए कोरोना की चपेट में, कलेक्टर ने उठाया ये कदम

महासमुंद। जिले में 5 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 9वीं के 4 और 12वीं का 1 छात्र शामिल हैं। कलेक्टर के निर्देश पर एक सप्ताह के लिए मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दें कि मामला जिले के बागबाहरा विकास खण्ड के बकमा हायर सेकेण्डरी स्कूल का है। जहां मंगलवार को बच्चों में सर्दी-बुखार की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 65 लोगों की कोरोना जांच की. जिसमें 5 छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए. 13 सितंबर को भी 60 बच्चो की जांच की गई थी जिसमें एक भी केस नही पाये गये थे। रैंडम सेंपल के तौर पर लगभग 10 लोगों का आरटीपीसीआर सेंपल जांच के लिए भेजा गया है । स्कूल में 340 बच्चे पढ़ाई करते है । कलेक्टर के निर्देश के बाद आगामी 7 दिनों तक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद कर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है । इस मामले में शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो सामान्यत: सैंपल चेकिंग की जाती है, उसमें 9 वीं का एक छात्र और 12 वीं का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश के बाद मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को इस हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।

error: Content is protected !!