आतंकी हमले में सेना के कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी…

जम्मू। जम्मू के डोडा स्थित जंगल में सोमवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया गया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद सेना ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया, फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में एक कैप्‍टन सहित चार जवान बलिदान हो गए।

जानकारी के अनुसार, डोडा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद करीब 9 बजे सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते के साथ क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के अनुसार दोनों ओर से जोरदार फायरिंग हुई। वहीं, सेना ने क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जो कि अब भी जारी है।

रक्षा मंत्री ने जानी स्थिति

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख से बात की है। सेना प्रमुख ने उन्हें जमीनी स्थिति और जम्मू-कश्मीर के डोडा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।

एक ठिकाना ध्‍वस्‍त

गौरतलब है कि कि पिछले 35 दिन में डोडा क्षेत्र में यह चौथी मुठभेड़ है। इधर, सोमवार को जम्मू और कठुआ जिले में भी संदिग्धों के दिखने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया था। वहीं, रियासी में आतंकियों के एक ठिकाने का भी ध्वस्त कर दिया।

इससे पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शियाधार क्षेत्र के लाल द्रमण में भी मुठभेड़ हुई थी। लेकिन तीन दिनों के तक चलाए गए तलाशी अभियान के बाद भी सुरक्षाबलों को सफलता नहीं मिली। आशंका है कि आतंकी इस क्षेत्र से भागकर डोडा में में आ गए हैं।

error: Content is protected !!