- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) में अब तक 77 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 332 ओवर फेंके, जिनमें उनकी इकॉनमी सिर्फ 3.08 रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा। बुमराह की गेंदबाजी औसत 13.35 रही, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है। उनके प्रदर्शन ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
ब्रिस्बेन में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि उन्होंने इस दौरान एक भी टी20 और वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। टेस्ट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 47 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 336 ओवर फेंके, जिनमें उनकी इकॉनमी सिर्फ 3.80 थी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 रहा, वहीं औसत 27.25 रही।
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
भारत के बाएं हाथ के स्टार आल-राउंडर और स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी इस साल अब तक गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) के 19 मैचों में कुल 45 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 327 ओवर फेंके, जिनमें उनकी इकॉनमी सिर्फ 3.54 रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/41 रहा। वहीं जडेजा की गेंदबाजी का औसत 25.80 रहा। जडेजा का प्रभावशाली प्रदर्शन घर में खेले गए मैचों में आया, जिन पिचों पर गेंद ज्यादा घुमाव लेती है।
- अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी इस साल जलवा रहा है। उन्होंने भारत के लिए साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) के 20 मैचों में कुल 38 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 491 ओवर फेंके, जिनमें उनकी इकॉनमी 7.22 रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 रहा। वहीं गेंदबाजी का औसत 15.55 रहा।
- कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
आश्विन के बाद मौजूदा समय में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में शुमार कुलदीप यादव ने भारत के लिए साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (T20, ODI और Test) के 14 मैचों में कुल 37 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 188 ओवर फेंके, जिनमें उनकी इकॉनमी 4.13 रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/72 रहा। वहीं गेंदबाजी का औसत 21.08 रहा।