रायपुर। छत्तीसगढ़ से पांच युवा ‘इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून’ से कमीशन्ड प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा के लिए तैयार है. जिसमें जांजगीर से सौरभ कपूर, कवर्धा से चिन्मय ठाकुर, रायपुर से कुशाग्र गर्ग, कांकेर से धनन्जय साहू और भिलाई से प्रिंस बत्रा शामिल है.
बता दें कि देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी की स्प्रिंग पासिंग आउट परेड में भारत के 331 कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 63 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से हैं. इसके अलावा बिहार के 33, हरियाणा 32, महाराष्ट्र 26, उत्तराखंड 25, पंजाब 23, मध्यप्रदेश 19, राजस्थान 19, हिमाचल प्रदेश 17, दिल्ली 12, कर्नाटक 11, झारखंड 8, तमिलनाडु 8, जम्मू कश्मीर 6, छत्तीसगढ़ 5, केरल 5, तेलंगाना 3, पश्चिम बंगाल 3, गुजरात 2, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 2, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, ओडिसा व पांडिचेरी से एक-एक कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे.