युवक को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार…

 

राजनांदगांव। थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत एक 26 वर्षीय युवक 8 फरवरी को अपने घर से बिना बताये सायकल लेकर कहीं चला गया था। आसपास पता न चलने पर प्रार्थी पिता के द्वारा 9 फरवरी को थाना घुमका में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया। गुमशुदा की पतासाजी के दौरान 12 फरवरी  को गुमशुदा युवक का शव ग्राम गोपालपुर खेत में होने की सूचना मिलने पर थाना घुमका पुलिस, क्षेत्रीय फोरेंसिक टीम दुर्ग के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल व शव निरीक्षण किया गया साथ ही गुमशुदा युवक मृत हालत में बरामद होने पर थाना घुमका में मर्ग क्रमांक 05/24 धारा-174 द.प्र.संहिता के तहत कायम कर जांच कार्यवाही किया गया। जांच के दौरान मृतक के पीएम रिपोर्ट, मृतक युवक के मोबाईल नंबर, मृतक के द्वारा अंतिम बार बैंक खाता में किये गये पैसे ट्रांसफर एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अनुसार मृतक युवक को दो मोबाईल नंबरों के अज्ञात धारकों द्वारा एक राय होकर ब्लैकमेल कर फोन-पे के माध्यम से 2,000 रूपये ट्रांसफर करवाने के बावजूद लगातार मृतक को धमकी देकर भयभीत कर आत्महत्या हेतु उकसाने पर मृतक भय की वजह से 8 फरवरी  को अपने घर से बिना बताये निकलकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाये जाने पर 15 फरवरी को उक्त मोबाईल नंबरों एवं खाता धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 25/2024, धारा-306,384,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण गंभीर प्रकृति के होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त राहूल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना घुमका निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना घुमका व सायबर सेल राजनांदगांव से संयुक्त टीम गठित कर अविलंब आरोपी पतासाजी हेतु आरोपीयों के संभावित लोकेशन के आधार पर हरियाणा, राजस्थान व मध्यप्रदेश के लिए 16 फरवरी को रवाना हुए थे जोकि आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खाता के डिटेल के आधार पर मजदूरों के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर सेक्सटार्शन, ब्लैकमेल, एवं अन्य ऑनलाईन ठगी में खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी विक्की तनवर, अनीश खान, इरशाद खान को राजस्थान, हरियाणा के मध्य सीमा भिवाडी से 21 फरवरी एवं विवेक निर्मश को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा के मध्य ग्राम पहाडीकला से  24 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार मृतक पुखराज वर्मा निवासी घुमका थाना घुमका के प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मोबाईल नंबरों को ट्रेस करते हुए थाना घुमका व सायबर सेल की टीम मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के झीला व गुना क्षेत्र में जाकर पता किये जोकि पंजीकृत ग्राहकों को उनके नाम पर उक्त सीम नंबर चलने की जानकारी नहीं होना पता चला जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर एक्टीव कर आरोपी विवेक अहिरवार एवं बिजेन्द्र यादव को 24 फरवरी को अशोक नगर जिले के शढौरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपीयों ने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से मोबाईल नंबरों को ग्रामीणों के नाम पर खरीदकर अपने पास रखकर उन नंबरों को ऑनलाईन ठगी व सेक्सटार्शन ब्लैकमेलिंग गिरोह में शामिल सदस्यों को प्रयोग करने के लिए दे देते हैं इस प्रकार गिरोह के लोग फर्जी मोबाईल नबरों से राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम कामा, पहाडी, धरमशाला में बैठकर लोगों को कॉल कर ऑनलाईन ठगी, सेक्सटार्शन, ब्लैकमेलिंग करते हैं। अश्लील विडियो बनाकर सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेल कर करते हैं ठगी – गिरोह में शामिल कुछ सदस्य फर्जी मोबाईल नंबरों एवं फेसबुक एकाउंट चलाकर लोगों के साथ चैंटिंग करते हुए उनके अश्लील विडियो बनाते है इसके बाद मोबाईल नंबर पर किसी पुलिस अधिकारी के नाम तथा यू-ट्यूब अधिकारी के नाम पर फर्जी प्रोफाईल बनाकर विडियो को डिलिट करवाने अथवा विडियो वायरल कर देने की धमकी देकर सेक्सटार्शन के माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेल कर ठगी करते है।

गिरफ्तार आरोपीयों से पुलिस टीम के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल सेट, पीओएस मशीन, एटीएम कार्ड, 04 फर्जी बैंक खाता, फर्जी मोबाईल सीम, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस आदि जप्त किया गया है साथ ही तीन बैंक खाताओं को फ्रीज करवाया गया है।
गिरफ्तार 06 आरोपीयों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक विक्रांत सुरेश कुमार सिंह, आर0 गौतम सिंह बरगाह, अशोक यादव व सायबर सेल मनीष वर्मा, आदित्य सिंह, हेमंत साहू, जीवन ठाकुर, दीपक जाटवार, संजीव कुमार व अन्य योगेन्द्र साहू, हरीष सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार 06 आरोपीयों के नाम –
1. इरशाद उर्फ आमिर पिता मगरू उम्र 32 साल निवासी जखौपुर थाना टपुकुडा जिला खैरतल तिजारा राजस्थान
2. अनीश पिता शौकत खान उम्र 26 साल निवासी कहरानी थाना यूआईटी सेक्टर भिवाडी जिला अलवर राजस्थान
3. विक्की तनवर पिता रमेष तनवर उम्र 26 साल निवासी भिवाडी सेक्टर 03 थाना यूआईटी भिवाडी जिला अलवर राजस्थान
4. विवेक निर्मेश पिता सोरनसिंह उम्र 20 साल निवासी पहाडीकला थाना खेरागढ जिला आगरा उत्तरप्रदेश
5. विवेक अहिरवार पिता नरेन्द्र अहिरवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम झीला थाना शढौरा जिला अशोक नगर मध्यप्रदेश
6. विजेन्द्र यादव पिता जोधसिंग यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम भरका थाना शढौरा जिला अशोक नगर मध्यप्रदेश

राजनांदगांव पुलिस की अपील – सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी प्रकार के अनजान लिंक को न खोले, फोन कॉल को न उठाये, अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाता की जानकारी न देवे, मोबाईल में आये हुए ओटीपी को किसी से शेयर न करें ।

error: Content is protected !!